पौड़ी:गढ़वाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद तीरथ सिंह रावत पौड़ी पहुंचे. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं सांसद तीरथ सिंह ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनको राज्य और उसकी जमीन से जुड़ी समस्याओं को संसद में उठाने का मौका मिला. वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का हल संसद के द्वारा निकाल लिया जाएगा.
पहाड़ की समस्याएं उठाना प्राथमिकता, जल्द सरकार करेगी समाधान: तीरथ सिंह रावत
बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत पौड़ी पहुंचे. वहीं बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सांसद ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि संसद में प्रदेश की समस्याओं को उठाने का मौका मिला.
इस दौरान सांसद तीरथ सिंह रावत का कहना है कि पहाड़ों से संबंधित जमीनी मुद्दे, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और पेयजल जैसी समस्याओं के कारण लोगों का पलायन हो रहा है जिसके कारण हमारी पहाड़ी क्षेत्र की भूमि खाली होती जा रही है. इसके समाधान के लिए उन्होंने संसद में इन तमाम मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है. उन्होंने आगे कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता के विषय को भी संसद में प्रमुखता से उठाया गया है.
बता दें कि हर साल 5 करोड़ की सांसद निधि प्रत्येक सांसद को मिलती है और गढ़वाल संसदीय सीट में करीब 14 विधानसभाएं हैं. तो ये ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. वहीं सांसदों का कहना है कि सरकार को सांसद निधि पूर्ण रूप से बंद कर देना चाहिए या फिर सांसद निधि को बढ़ाना चाहिए, जिससे संसदीय क्षेत्र में जमीनी स्तर पर विकास हो सके. सांसदों ने आगे कहा कि मतदान करने वाली जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच विकास कार्यों को लेकर भी अक्सर मतभेद हो जाते हैं.