पौड़ी: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और लॉकडाउन की आशंका के बीच एक फिर से प्रवासियों ने घर लौटना शुरू कर दिया है. ऐसे में जिला प्रशासन ने प्रवासियों की मॉनिटरिंग के लिए टीम का गठन किया है. साथ ही जिला प्रशासन ने प्रवासियों को ग्राम पंचायत पर क्वांरटाइन करने की व्यवस्था की है. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
जिला जिले के सभी विकासखंडों में जितने भी प्रवासी अपने घरों की तरफ वापस लौट रहे हैं, उनका डाटा फीड किया जा रहा है. डीपीआरओ पौड़ी एमएम खान ने बताया कि पौड़ी जिले में अब तक 1,618 लोग पहुंच चुके हैं. सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. जिन लोगों के घरों में उचित व्यवस्था नहीं है, उन्हें पंचायत घर या विद्यालय में क्वारंटाइन किया जाएगा. सभी लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना है. इसके लिए सभी ग्राम प्रधानों के साथ सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया गया है.