श्रीनगर:गढ़वाल विवि में अवकाश से लेकर, बीड़ी-सिगरेट पीने वाले कर्मचारियों पर विश्वविद्यालय प्रशासन सख्ती बरतने जा रहा है. अगर कोई कर्मचारी ऑफिस टाइम में अपने कक्ष में नहीं पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में विवि ने सभी विभागों को आदेश जारी कर दिए हैं.
आदेश के अनुसार हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के आधिकारियों व कर्मियों को अवकाश प्रारूप के अनुसार अर्जित, चिकित्सा अवकाश एवं अन्य अवकाश के लिए विधिवत 15 दिन पहले आवेदन करना होगा. इस प्रकिया के तहत ही उन्हें अवकाश दिया जाएगा. इसके साथ-साथ अगर कोई कर्मी ऑफिस टाइम के समय कार्यालय से गायब मिलता है तो उस कर्मचारी से स्पष्टीकरण लिया जाएगा. साथ में पूरे परिसर में अगर कोई अधिकारी धूम्रपान करते हुए पकड़ा जाता है तो इस परिस्थिति में भी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.