कोटद्वार: इन दिनों नदियों में सफाई का कार्य चल रहा है. नदियों से खनन सामग्री लेकर डंपर कौड़िया चेकपोस्ट से उत्तर प्रदेश जा रहे हैं. इन डंपरों को ओवरलोड करके भी ले जाया जा रहा है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कौड़िया चेकपोस्ट से लेकर दिल्ली फार्म तक ओवरलोड डंपरों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान छह डंपरों को सीज किया गया.
कोटद्वार: ओवरलोडिंग कर रहे 6 डंपर सीज - कोटद्वार न्यूज
कोटद्वार के कौड़िया चेकपोस्ट से लेकर दिल्ली फार्म तक उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने ओवरलोड डंपरों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने खनन सामग्री से भरे छह ओवरलोड डंपरों को सीज किया.
ओवरलोडिंग कर रहे 6 डंपर सीज
पढ़ें:लॉकडाउन प्रकृति के साबित हुआ मुफीद, सबक लेने की जरूरत
उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि ओवरलोड डंपरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. आज कौड़िया चेकपोस्ट से लेकर दिल्ली फार्म तक ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसमें छह डंपर सीज किए गए हैं.
Last Updated : Jun 8, 2020, 8:55 PM IST