उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दोपहिया वाहन चलाते समय फोन पर बात करना पड़ा भारी, 91 चालकों पर कार्रवाई - दोपहिया वाहन में फोन पर बात करने पर कार्रवाई

दोपहिया वाहन चलाते समय फोन पर बात करना कोटद्वार के 91 लोगों को भारी पड़ा है. इन लोगों पर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है.

two wheeler
वाहन

By

Published : Jun 3, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 4:50 PM IST

कोटद्वार:कोरोना वायरस का पूरे देशभर में खतरा बढ़ता ही जा रहा है. केंद्र सरकार ने राज्यों में कुछ शर्तों के साथ छूट दी है. इसके बावजूद महामारी के बीच भी सड़कों पर दोपहिया वाहन चालक फोन पर बात करते हुए घूमते नजर आ रहे हैं.

दोपहिया वाहन चलाते समय फोन पर बात करना पड़ा भारी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी और सहायक पुलिस अधीक्षक कोटद्वार ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामलों का संज्ञान लिया है. ट्रैफिक इंचार्ज को नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने 91 दोपहिया वाहन चालकों पर नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की है.

पढ़ें:उत्तराखंडः 3 पुलिस उपाधीक्षक समेत 5 अधिकारियों का तबादला


ट्रैफिक इंचार्ज कृपाल सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी में डॉक्टर्स लोगों के इलाज में व्यस्त हैं. अगर वाहन चलाते समय फोन पर बात करने वाला चालक घायल होता है तो डॉक्टरों के लिए समस्या बढ़ेगी. इसलिए वाहन चलाते समय फोन पर बात करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jun 3, 2020, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details