श्रीनगर: जैसे-जैसे चारधाम यात्रा का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. जनपद पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 36 लोगों का चालान किया है. कुल मिलाकर 1 लाख 41 हजार रुपये की धनराशि चलान के जरिये अर्जित की गई है. पुलिस के अनुसार इस समय जो यात्री हुड़दंग करता हुआ पाया जाता है, उसके खिलाफ भी चालान की कार्रवाई के अलावा वैधानिक नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
पौड़ी जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन पर 270 चालकों के खिलाफ हुई कार्रवाई, वसूला इतना जुर्माना - pauri traffic news
पौड़ी पुलिस इन दिनों सघन चेकिंग अभियान चलाए हुए है. पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में 270 वाहन चालकों पर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की है. इन चालकों से करीब डेढ़ लाख रुपए वसूले गए हैं.
पर्वतीय जनपद पौड़ी में यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे की प्राथमिकताओं में से एक है. इसके क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए समस्त क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारियों व यातायात निरीक्षकों द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इन अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत बृहद स्तर पर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता के पौड़ी जिले में घुसने की आशंका में सघन चेकिंग, यूपी से लगी है कोटद्वार की सीमा
पिछले दिनों में वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए ओवर स्पीड के- 60, बिना सीट बेल्ट के-13, बिना हेल्मेट पहने-149, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर-12, शराब पीकर वाहन चलाने पर- 36 कुल मिलाकर 270 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की गई. इन वाहन चालकों से ₹1,41,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया. साथ ही 34 वाहन चालकों के चालान न्यायालय में पेश किये गये. पुलिस के अनुसार ये कार्रवाई हर दिन जारी रहेगी. इस दौरान पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा के दौरान भी इसी तरह की कार्रवाई होती रहेगी.