कोटद्वार:लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ अखिलेश तिवारी ने गश्त के दौरान दो डंपर ट्रक को अवैध उप खनिज ले जाते हुए सीज किया. वहीं, कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने देर रात को सुखरौ नदी में छापा मारकर अवैध खनन में लिप्त छह ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज किया.
कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस के नदी में उतरने से खनन तस्करों में भगदड़ मच गई. इस दौरान कई चालक ट्रैक्टर ट्राली नदी से लेकर भाग गए. जबकि, छह ट्रैक्टर ट्राली पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गए. पुलिस टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कौड़िया चेक पोस्ट लाकर सीज कर दिया.