उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, दो डंपर सहित छह ट्रैक्टर-ट्राली सीज - लैंसडाउन वन प्रभाग

लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ अखिलेश तिवारी ने गश्त के दौरान दो डंपर ट्रक को अवैध उप खनिज ले जाते हुए सीज किया. उन्होंने कहा कि उप खनिज के जरूरी कागजात दिखाने पर दोनों डंपरों को छोड़ दिया जाएगा.

tractor
ट्रैक्टर ट्राली सीज

By

Published : Feb 28, 2020, 2:06 PM IST

कोटद्वार:लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ अखिलेश तिवारी ने गश्त के दौरान दो डंपर ट्रक को अवैध उप खनिज ले जाते हुए सीज किया. वहीं, कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने देर रात को सुखरौ नदी में छापा मारकर अवैध खनन में लिप्त छह ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज किया.

कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस के नदी में उतरने से खनन तस्करों में भगदड़ मच गई. इस दौरान कई चालक ट्रैक्टर ट्राली नदी से लेकर भाग गए. जबकि, छह ट्रैक्टर ट्राली पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गए. पुलिस टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कौड़िया चेक पोस्ट लाकर सीज कर दिया.

पढ़ें:योगा अपनाएं तनाव भगाएं, स्कूली छात्रों को योग प्रशिक्षक ने दिए ये टिप्स

डीएफओ अखिलेश तिवारी डिवीजन से लालढांग रेंज की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में दो डंपर उप खनिज लेकर कोटद्वार की ओर आ रहे थे. इस दौरान डीएफओ के द्वारा उन्हें रोके जाने पर डंपर चालकों ने उप खनिज से भरे डंपरों के जरूरी कागजात नहीं दिखा सके. डीएफओ ने रेंज कार्यालय से टीम बुलाकर दोनों डंपर को कोटद्वार रेंज कार्यालय में खड़ा करवा दिया. उन्होंने कहा कि उप खनिज के जरूरी कागजात दिखाने पर दोनों डंपरों को छोड़ दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details