कोटद्वार : शहर के नदियों में अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, लगातार मिल रही शिकायतों के बाद उप जिलाधिकारी कोटद्वार ने सुखरौ नदी में अचानक छापेमारी कर अवैध खनन से लदी 9 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां को सीज कर दिया. इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा गया .
बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही खनन कारोबारियों की टीम ने रेंज अधिकारी पर हमला कर दिया था, जिसको लेकर रेंज अधिकारी द्वारा खनन माफिया के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी. वहीं, बार-बार मिल रही शिकायतों के आधार पर उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने टीम बनाकर अचानक सुखरौ नदी में छापेमारी की. जिसकी सूचना पुलिस को भी नहीं दी गई थी.