उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, 9 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सीज

सुखरौ नदी में गोपनीय तरीके से अवैध खनन पर छापेमारी की गई . छापेमारी के दौरान 9 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का सीज किया गया.

illelegal mining kotdwar updates , अवैध खनन कोटद्वार समाचार
अवैध खनन पर कार्रवाई .

By

Published : Dec 25, 2019, 9:05 PM IST

कोटद्वार : शहर के नदियों में अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, लगातार मिल रही शिकायतों के बाद उप जिलाधिकारी कोटद्वार ने सुखरौ नदी में अचानक छापेमारी कर अवैध खनन से लदी 9 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां को सीज कर दिया. इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा गया .

अवैध खनन पर कार्रवाई .

बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही खनन कारोबारियों की टीम ने रेंज अधिकारी पर हमला कर दिया था, जिसको लेकर रेंज अधिकारी द्वारा खनन माफिया के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी. वहीं, बार-बार मिल रही शिकायतों के आधार पर उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने टीम बनाकर अचानक सुखरौ नदी में छापेमारी की. जिसकी सूचना पुलिस को भी नहीं दी गई थी.

यह भी पढ़ें-यमुना एक्सप्रेसवे घोटाले की जांच करेगी सीबीआई

उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि छापेमारी के दौरान मौके पर से 7 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज किया गया, साथ ही परिवहन विभाग के साथ ज्वाइंट चेकिंग में भी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को भी सीज किया गया है. कुल मिलाकर अवैध खनन से लदी 9 ट्रैक्टर-ट्रालियों को सीजकर तहसील परिसर में खड़ा किया गया. एसडीएम ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी .

ABOUT THE AUTHOR

...view details