उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज

एसडीएम ने मालन नदी में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसडीएम की मौजूदगी में पुलिस और प्रशासन की टीम ने अवैध भंडारण पर छापामारी की. साथ ही मौके पर अवैध खनन कर रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया है.

अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

By

Published : Oct 10, 2019, 5:12 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 6:13 PM IST

कोटद्वारः मालन नदी के तट पर अवैध खनन के भंडारण पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. छापेमारी से अवैध खनन भंडारण स्वामियों में हड़कंप मच गया. उप जिलाधिकारी कोटद्वार ने एक अवैध खनन के भंडारण में लगे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया.

अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

बता दें कि, पौड़ी जिले के कोटद्वार में इन दिनों अवैध खनन का कारोबार खूब फल फूल रहा है. लगातार मिल रही शिकायत पर उपजिलाधिकारी कोटद्वार ने भाबर क्षेत्र में मालन नदी के तट पर अवैध खनन के भंडारों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की.

ये भी पढ़ेंःबजरंग दल ने BIG BOSS शो का किया विरोध, होस्ट सलमान खान का फूंका पुतला

वहीं, इसी दौरान उपजिलाधिकारी नें नदी में अवैध खनन सामग्री से लदे हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया. उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में जितने भी वैध और अवैध खनन के भंडारण हैं उनकी जांच की जा रही है. जांच में जो अवैध पाए जा रहे हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Oct 10, 2019, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details