उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई, तीन क्लीनिक सीज - कोटद्वार जिलाधिकारी

नगर क्षेत्र में लगातार झोलाछाप डॉक्टरों की तादाद दिनोंदिन बढ़ती जा रही है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी के दौरान तीन क्लीनिकों को सीज कर दिया.

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई, तीन क्लीनिक सीज

By

Published : Nov 10, 2019, 6:13 PM IST

कोटद्वार:नगर क्षेत्र में लगातार झोलाछाप डॉक्टरों की तादाद दिनोंदिन बढ़ती जा रही है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. बीते सालों में झोलाछाप डॉक्टरों के चक्कर में आकर कई लोग अपने जान गवा चुकें है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी के दौरान तीन क्लीनिकों को सीज कर दिया.

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई, तीन क्लीनिक सीज

बता दें कि कोटद्वार नगर क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों में लगातार झोलाछाप डॉक्टरों की तादाद बढ़ती जा रही है. झोलाछाप डॉक्टर गली, मोहल्लों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में क्लीनिक खोलकर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. लगातार शिकायतों के बाद भी प्रशासन इन झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल कसने में नाकाम साबित होता जा रहा है.

रविवार को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध तरीके से संचालित हो रहे क्लीनिकों पर कार्रवाई की. वहीं, इस कार्रवाई के दौरान झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया. वहीं, इस मामले में कोटद्वार एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कोटद्वार नगर क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की टीम ने चार क्लीनिकों पर छापेमारी की. जिसमें से अवैध रूप से संचालित हो रहे तीन क्लीनिकों को सीज कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान सीज हुए दो अवैध क्लीनीक नगर के कुम्भी चौड़ क्षेत्र में संचालित हो रहे थे. जबकि, एक क्लीनिक लकड़ी पड़ाव क्षेत्र में संचालित हो रहा था. वहीं, अब आगे की कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details