उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर की दुकान में आग लगने की घटना का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, फिल्म जैसी है पूरी कहानी

पौड़ी जिले के श्रीनगर से एक फिल्म जैसी स्टोरी आई है. यहां पिछले महीने 26 मई को एक दुकान में आग लग गई थी. दुकान की मालकिन ने किसी की साजिश की आशंका जताई थी. पुलिस ने जब आग लगाने के आरोप में एक शख्स को पकड़ा तो कहानी का खुलासा होने पर सभी दंग रह गए.

srinagar fire news
श्रीनगर आग समाचार

By

Published : Jun 8, 2023, 6:52 AM IST

श्रीनगर: नगर पालिका तिराहा के सामने कुछ दिन पहले एक दुकान को आग के हवाले कर दिया गया था. मामले में दुकान की मालकिन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में कहा गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी दुकान का शीशा तोड़ कर दुकान में आग लगा दी गयी है. इस कारण उसे भारी नुकसान हुआ है.

दुकान में आग लगाने का आरोपी गिरफ्तार: मामले में पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की गई थी. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई अमल में ला रही है. पूछताछ में पहले युवक पुलिस को बरगलाता रहा. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि बदले की भावना के कारण उसने उक्त दुकान में आग लगाई थी.

इसलिए लगाई दुकान में आग: घटना के अनुसार के अनुसार 26 मई को शिकायतकर्ता कामिनी देवी पत्नी दीपक मनोचा, निवासी- श्रीनगर गढ़वाल द्वारा पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई. रिपोर्ट के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी नगर पालिका तिराहा के निकट स्थित दुकान पर आग लगा दी गई. दुकान पर लगे CCTV कैमरे तोड़कर लगभग ₹7 लाख रुपए के सामान का नुकसान किया गया है. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो शहर भर के सीसीटीवी खंगाले गए. सीसीटीवी फुटेज में शिवम गांधी नाम के युवक की भूमिका संदिग्ध पाई गई. शिवम नाम का युवक, कामिनी देवी के दुकान के सामने फड़ लगाया करता था. कामिनी द्वारा फड़ हटाये जाने के चलते युवक ने उससे रंजिश पाल ली. इसी रंजिश में शिवम गांधी ने कामिनी देवी की दुकान में आग लगा दी.

पूछताछ में ये किया खुलासा:आरोपी शिवम गांधी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि कामिनी देवी की दुकान कामिनी गारमेंट्स नगर पालिका तिराहा श्रीनगर के पास ही उसकी फड़ फेरी की दुकान थी. उसकी फड़ को कामिनी देवी द्वारा हटवा दिया गया था. इस कारण उसको काफी नुकसान हुआ. नुकसान के सदमे से शिवम गांधी के पिता द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी. इस कारण बदले की भावना को लेकर उसके द्वारा इस प्रकार की आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ें:श्रीनगर दुकान में लगी आग, जांच में जुटी पुलिस

कोतवाल ने क्या कहा: कोतवाली श्रीनगर के कोतवाल रवि सैनी द्वारा बताया गया कि मामले में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है. उसने घटना करना कबूल किया है. उसने बताया कि बदले की भावना के चलते उसने कामिनी देवी की दुकान में आग लगा दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details