उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Pauri Rape Case: नाबालिग के साथ रेप का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार - Accused of rape with minor arrested in Pauri

पौड़ी में नाबालिग के साथ रेप का आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तार दिल्ली से की गई है. मामला पौड़ी के धुमाकोट का है.

Etv Bharat
पौड़ी में नाबालिग के साथ रेप का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

By

Published : Mar 12, 2023, 5:10 PM IST

पौड़ी: थाना धुमाकोट के अंतर्गत नाबालिग युवती के साथ रेप का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. धुमाकोट पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ 9 मार्च को पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायत के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

मामला बीते 9 मार्च का है. जहां थाना क्षेत्र के ही एक युवक ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया. घटना की जानकारी नाबालिग के अपने परिजनों को दी. जहां परिजनों ने थाना धुमाकोट में आरोपी चाचा के खिलाफ नामदज तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव के मुंहबोला चाचा रामपाल पुत्र प्रेम सिंह ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया. जानकारी देते हुए धुमाकोट थाना के एसएचओ दीपक तिवारी ने बताया नाबालिग क्षेत्र के ही एक स्कूल में कक्षा 12 में पढ़ती है. नाबालिग अपनी बकरियों को चराने के लिए जंगल गई हुई थी.

पढे़ं-कैटी ने चंद सेकेंड में सुलझाई हत्या की गुत्थी, SSP ने किया 'एंप्लॉय ऑफ द मंथ' घोषित

जहां आरोपी भी अपनी बकरियां चराने पहुंचा था. इसी बीच आरोपी ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बना डाला. जिसकी शिकायत नाबालिग ने अपनी परिजनों को दी. प्रथम सूचना रिर्पोट के आधार पर पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो समेत दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस के अनुसार अरोपी रामपाल दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. वहीं नाबालिग के साथ दुराचार के मामले की गंभीरता से लिया.

पढे़ं-Sushma Swaraj Award: विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 30 महिलाएं सम्मानित, भाजपा महिला मोर्चा की पहल

एसएसपी पौड़ी श्वेता चैबे ने थानाध्यक्ष धुमाकोट दीपक तिवारी की अगुवाई में एक टीम गठित की. पुलिस के अनुसार आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस टीम ने सर्विलांस के माध्यम से आरोपी को दिल्ली के नांगलोई से गिरफ्तार किया गया. साथ ही पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है. साथ ही आरोपी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details