कोटद्वार:कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की पड़ोस में जन्मदिन की पार्टी में गई थी. वहां से एक युवक द्वारा उसे बहला-फुसलाकर जंगल में ले जाया गया. घटना देर रात की बताई जा रही है.
घटना की जानकारी तब पता चली, जब नाबालिग की खोजबीन की गई. खोजबीन के दौरान युवक लड़की को लेकर वापस लौट रहा था. परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पड़ोस के लोगों के साथ मिलकर उसके साथ घूम रहे युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. नाबालिग ने घर पहुंचकर परिजनों को अपने साथ हुई घटना से अवगत कराया. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया.