पौड़ी: तहसील क्षेत्र के एक राजस्व गांव में नाबालिग को भगाकर ले जाने एवं दुराचार करने का मामला सामने में आया है. राजस्व पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. राजस्व पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. मामला बीते 3 अप्रैल का है.
राजस्व पुलिस को मुताबिक पौड़ी तहसील के एक राजस्व गांव की नाबालिग बीते 3 अप्रैल को स्कूल गई थी. नाबालिग एक राजकीय स्कूल में पढ़ती है. स्कूल से छुट्टी के बाद जब वह देर शाम घर नहीं लौटी तौ परिजनों को चिंता हुई. जिसके बाद परिजनों ने उसे इधर उधर काफी ढूंढा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.
पढे़ं-सास की जान का दुश्मन बना दामाद, लोहे की रॉड से किया लहुलूहान
इसके बाद परिजनों ने मामले शिकायत राजस्व पुलिस में दर्ज कराई. राजस्व पुलिस टीम ने नाबालिग किशोरी की खोजबीन शुरू की. राजस्व पुलिस के अनुसार नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने वाले आरोपी के साथ ही उसे बरामद किया गया. जहां राजस्व पुलिस ने आरोपी महेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो, दुराचार सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढे़ं-'पॉलिसी में दिक्कत आ रही है, मैं मदद कर दूंगा'...एक फोन कॉल से झांसे में आई महिला, गंवा दिए ₹1.30 करोड़, दो अरेस्ट
नायब तहसीलदार पौड़ी हरेंद्र खत्री ने बताया कि नाबालिग को भगाने वाले आरोपी पर पॉक्सो समेत दुराचार करने, भगा ले जाने एवं जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किये गये हैं. उन्होंने बताया आरोपी महेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है. नाबालिग का मेडिकल करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
गाजियाबाद से नाबालिग युवती सकुशल बरामद: पिता की डांट से नाराज होने के बाद घर से निकली नाबालिग परिजनों को बिना बताए दुगड्डा से सीधे दिल्ली चली गई. पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस के जरिये युवती को दिल्ली के टीला गाजियाबाद से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौप दिया. युवती ने पूछताछ में बताया परिजनों की रोक टोक के चलते वो घर से चली गयी थी.मामला 17 मार्च का है, जब स्थानीय निवासी कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार में रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनकी नाबालिग बेटी 15 मार्च को लगभग 08 बजे घर से दुगड्डा स्कूल जाने निकली. न वह स्कूल पहुंची न ही घर लौटकर वापस आयी. इस रिपोर्ट के आधार पर जब युवती की खोजबीन शुरू की गई. जिसके बाद युवती की लोकेशन गाजियाबाद निकली . इसके बाद गाजियाबाद पुलिस से संपर्क किया गया. जिसके बाद नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया गया.