श्रीनगर: विधानसभा के दुरस्थ इलाके में नाबालिग युवती का अपरहण करने वाला शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. कई इलाकों में दबिश देने के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्यवाही की जा रही है. मामले में आरोपी युवक के खिलाफ परिजनों ने थाना पैठाणी में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत के आधार पर युवक की गुरफ्तारी की गई.
मिली जानकारी के अनुसार 21 मई को थाना पैठाणी क्षेत्र के स्थानीय व्यक्ति ने अपनी पुत्री के घर से कहीं चले जाने और वापस न आने सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करवाई थी. प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना पैठाणी की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी. जांच में विवेक नाम के युवक की जानकारी पुलिस को मिली. जिसके बाद सर्विलांस से जांच को आगे बढ़ाया गया. 27 मई विवेक पंत पुत्र जीत राम पंत, निवासी-ग्राम अंतखोली को नाबालिग के साथ बनास पुल पैठाणी के पास से गिरफ्तार किया गया.