पौड़ी:कोतवाली पौड़ीपुलिस ने नाबालिग को भगाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक नाबालिग आरोपी युवक के साथ ही रह रही थी. इस संबंध में नाबालिग के परिजनों ने कोतवाली पौड़ी में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.
बता दें, पौड़ी के एक व्यक्ति ने बीते वर्ष 31 दिसंबर को कोतवाली पौड़ी में अपनी नाबालिग भतीजी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस को दी शिकायत में बताया गया था कि उसकी नाबालिग भतीजी बिना बताए ही घर से कहीं चली गई है. इस संबंध में परिजनों ने एक व्यक्ति पर अपहरण की आशंका जताई थी.