उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: किशोरी के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, पॉक्सो के तहत केस दर्ज - पौड़ी नाबालिग का अपहरण

पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो के तहत केस दर्ज किया गया है.

Pauri Kotwali News
Pauri Kotwali News

By

Published : Feb 11, 2021, 10:00 PM IST

पौड़ी:कोतवाली पौड़ीपुलिस ने नाबालिग को भगाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक नाबालिग आरोपी युवक के साथ ही रह रही थी. इस संबंध में नाबालिग के परिजनों ने कोतवाली पौड़ी में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.

बता दें, पौड़ी के एक व्यक्ति ने बीते वर्ष 31 दिसंबर को कोतवाली पौड़ी में अपनी नाबालिग भतीजी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस को दी शिकायत में बताया गया था कि उसकी नाबालिग भतीजी बिना बताए ही घर से कहीं चली गई है. इस संबंध में परिजनों ने एक व्यक्ति पर अपहरण की आशंका जताई थी.

पढ़ें- अपनों के इंतजार में बेबस बेजुबान, रैणी आपदा में खोया परिवार

प्रभारी कोतवाल महेश रावत ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी थी. वहीं, बीते बुधवार को कोतवाली पुलिस ने नाबालिग और आरोपी कलविंदर को राजस्थान के कोटा शहर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपित कलविंदर के खिलाफ पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details