पौड़ीःथलीसैंण क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ छेड़छाड़ और दुराचार का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पास में ही सड़क निर्माण में लगी जेसीबी का ड्राइवर है. पुलिस ने आरोपी चालक का सत्यापन न करने पर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ भी पुलिस एक्ट के तहत 10 हजार रुपए का चालान काटा है.
गौर हो कि, बीते सोमवार को थलीसैंण क्षेत्र में एक युवक रात के समय एक गांव में पहुंचे था. जहां पर उसने एक महिला के साथ छेड़छाड़ और दुराचार करने का प्रयास किया. इसकी भनक लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को बाथरूम में बंद कर दिया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी.