श्रीनगर: आम्रकुंज में दो दुकानों के ताले तोड़ने के बाद उनमें रखी नकदी पर हाथ साफ करने वाला शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. पुलिस ने चोर को डांग से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पर पहले से ही आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई नकदी भी बरामद कर ली है.
घटना क्रम के अनुसार श्रीनगर के आम्रकुंज में 8 दिसंबर की रात को एक अज्ञात ने रात के अंधेरे में एक कैंटीन सहित एक नाई की दुकान का शटर तोड़ा. उसमें रखी 30 हज़ार और 4 हज़ार की नकदी पर हाथ साफ करते हुए वहां से चलता बना. मामले में दुकान स्वामियों की शिकायत पर मामले में कोतवाली श्रीनगर में रिपोर्ट लिखी गयी. जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शूरू की. जांच के लिए पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच की. जिसमें देवेंद्र उर्फ पप्पू उम्र 49 निवासी मंजाकोट चौरास निवासी दिखाई दिया.