उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवती से छेड़छाड़ करना पड़ा महंगा, बीच सड़क शोहदे की धुनाई - युवती से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार

इस मामले में आरोपी के खिलाफ राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी राजस्व पुलिस की गिरफ्त में है.

युवती से छेड़छाड़
युवती से छेड़छाड़

By

Published : Feb 19, 2021, 8:03 PM IST

श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक के डांगचोरा इलाके में युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पहले उसकी जमकर धुनाई की. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-इस अस्पताल के OPD में बैठते हैं 'टल्ली' फार्मासिस्ट, देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा जीप से अपने घर जा रही थी. जैसे ही वो अपने गांव के बाहर जीप से उतरी, तभी एक व्यक्ति ने उसे पीछे से पकड़ लिया. लड़की ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए. उन्होंने व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ा लिया और उसकी जमकर धुनाई की.

मामले की जानकारी मिलते ही राजस्व पुलिस भी मौके पर पहुंची. राजस्व उपनिरीक्षक कैलाश ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 352 में मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details