उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार - छात्रा के साथ मारपीट करने वाला गिरफ्तार

आरोपी की तलाश में पुलिस काफी दिनों से पूरे इलाके में पूछताछ कर रही थी. जिसके आधार पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Pauri news
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी,.

By

Published : Nov 16, 2020, 7:58 PM IST

पौड़ी: चौबट्टाखाल क्षेत्र में बीते दिनों छात्रा के साथ मारपीट करने और दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मंगल सिंह रमोला (42) है, जो बुरसोली गांव का रहने वाला है.

सीओ पौड़ी वंदना वर्मा ने बताया कि लंबे प्रयासों के बाद सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला पहले राजस्व पुलिस के पास था, लेकिन राजस्व पुलिस को जब इस मामले में कोई सफलता नहीं मिली है तो इस केस को रेगुलर पुलिस को सौंपा गया. जिसके बाद सतपुली पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि बीते दिनों चौबट्टाखाल क्षेत्र में छात्रा अपने घर लौट रही थी. तभी बीच रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति ने छात्रा के सिर पर पत्थर से वार किया था. इस दौरान आरोपी ने छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास भी किया था. लेकिन किसी तरह छात्रा उसके चुगल से छूटकर भाग गई थी. इसके बाद इस मामले का जांच राजस्व पुलिस कर रही थी. लेकिन बाद में ये केस रेगुलर पुलिस को सौंप दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details