कोटद्वार: नगर के सिन्धीखाल में गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया. हादसे के समय ट्रक में तीन लोग सवार थे. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला. जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य दो घायलों को 108 आकस्मिक सेवा से राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान एक और घायल की मौत हो गई. वहीं एक घायल का उपचार अभी जारी है.
बता दें कि गुरुवार देर रात ट्रक कोटडीसैण से कोटद्वार की ओर जा रहा था. तभी सिन्धीखाल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया. जिसमें सिलोगी निवासी 45 वर्षीय रमेश बलूनी और डाबर कोटडीसैण निवासी 50 वर्षीय हरेंद्र गुसांई की मौत हो गई.