श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि प्रशासन ने विद्या परिषद के बैठक में परीक्षाओं को संपादित किए जने को लेकर निर्णय लिया है. गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में की गई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विवि के सेमेस्टर की परीक्षाओं में लेफ्ट ओवर थ्योरी में एवरेज मार्किंग किए जाने का निर्णय लिया गया है.
गढ़वाल विवि. में विषम सेमेस्टर प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर अन्य सेमेस्टरों के पेपर 24 अप्रैल 2021 के बाद होने थे. उसी सिद्धांत पेपर के आधार पर तृतीय, पंचम और सप्तम सेमेस्टर परीक्षा के यूजी और पीजी छात्रों की सेमेस्टर होने थे. जिसमें वे पहले ही विश्वविद्यालय में उपस्थित हो चुके हैं. उसे कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया है.
पढ़ें-नए CM धामी ने शहीद राज्य आंदोलकारियों को किया नमन, जानिए क्या है ये प्रथा
इसके साथ एकेडमिक काउंसिल के बैठक में यूनिवर्सिटी को एमसीक्यू टेस्ट ऑनलाइन कराकर प्रश्न तैयार करके कोविड महामारी की स्थिति के आधार पर ऑफलाइन मोड पर पीजी के लिए 30 प्रश्न और अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के लिए यूजी के लिए 35 प्रश्न वाले पेपर कराने के निर्देश दिए हैं. बैठक में सभी डीन/एचओडी को प्रश्नपत्र तैयार कर 31 जुलाई 2021 तक परीक्षा नियंत्रक को जमा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि परीक्षा आयोजित की जा सके.
पढ़ें-CM बनने के बाद पहली बार ETV Bharat पर पुष्कर धामी, बोले- जनता का भरोसा जीतना मकसद
विश्वविद्यालय द्वारा 20 अगस्त, 2021 के बाद ऑनलाइन परीक्षा की इस प्रक्रिया में सभी को शामिल होने को कहा गया है. इस तरह के ऑनलाइन संचालन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए केंद्र अधिक्षक और उनकी टीम को परीक्षा तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. परिषद द्वारा यह भी निर्देश दिया गया था कि सभी संबद्ध महाविद्यालयों और सभी परिसरों ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने के लिए विश्वविद्यालय अपने स्तर पर आंतरिक समिति बनाई जाये जाये.
पढ़ें-लखनऊ विवि के छात्रनेता से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तक का सफर, जानिए धामी का राजनाथ कनेक्शन
विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार, सीओई सभी केंद्रों के साथ ऑनलाइन बैठक करेगा. चर्चा के लिए चारों परिसरों और संबद्ध कॉलेजों के अधीक्षक इस तरह की ऑनलाइन परीक्षा जल्द से जल्द आयोजित करने के तौर-तरीके ढूंढेंगे. एकेडमिक काउंसिल की ओर से यह भी निर्देश दिया गया था कि प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं को उनकी सत्रीय परीक्षा के आधार पर पदोन्नत किया जायेगा. बैठक में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा महामारी की स्थिति के अनुसार अगस्त के तीसरे सप्ताह में ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड में आयोजित किए जाने का फैसला लिया है.
पढ़ें-उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी, इस उम्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी
इंटरमीडिएट सम सेमेस्टर की परीक्षा सितंबर के अंतिम सप्ताह में होगी. महामाारी की स्थिति के अनुसार इंटरमीडिएट के छात्रों को सेमेस्टर को भी उनकी सत्रीय परीक्षा के आधार पर पदोन्नत किया जा सकता है. बैठक में एलएलबी, फार्मेसी के छात्रों को पदोन्नति की अनुमति नहीं होगी. उन्हें किसी भी रूप में परीक्षा देनी होगी. साथ ही परिसरों के सभी एचओडी और डीन, संबद्ध के प्रधानाचार्य और निदेशक के निर्देशानुसार परीक्षा आयोजित करने के लिए विवि, कॉलेज और संस्थान जिम्मेदार होंगे.