उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून में आयोजित होगा ABVP का 20 वां प्रांतीय अधिवेशन,  नई कार्यकारिणी का होगा गठन - Uttarakhand News

ABVP का 20 वां प्रांतीय अधिवेशन 30 जनवरी को राजधानी देहरादून में होगा. जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. इस अधिवेशन में सदूरवर्ती क्षेत्रों से एबीवीपी कार्यकर्ता जुटेंगे.

abvps-20th-provincial-session-will-be-held-in-doon
दून में आयोजित होगा ABVP का 20 वां प्रांतीय अधिवेशन

By

Published : Jan 24, 2020, 3:37 AM IST

श्रीनगर: 30 जनवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 20 वां प्रांतीय अधिवेशन देहरादून में आयोजित किया जायेगा. इस मौके पर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर में पोस्टर का विमोचन किया. इस दौरान विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री सुधीर जोशी ने बताया कि इस अधिवेशन में अभाविप की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया जायेगा.

दून में आयोजित होगा ABVP का 20 वां प्रांतीय अधिवेशन

गुरुवार को गोला पार्क में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री सुधीर जोशी ने कहा कि देहरादून में होने वाले 20 वां प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर हैं. उन्होंने कहा कि इस अधिवेशन में सदूरवर्ती क्षेत्रों से एबीवीपी कार्यकर्ता जुटेंगे. उन्होंने कहा कि लघु उत्तराखंड के कार्यकर्ता उत्तराखंड की पृष्ठ भूमि को लेकर अधिवेशन में जाने वाले हैं.जोशी ने कहा कि अधिवेशन को लेकर अभाविप के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में अभाविप की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा, जिससे संगठन नये जोश के साथ काम करेगा.

पढ़ें-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के ट्वीट से की गई छेड़छाड़, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

इससे पहले अभाविप के कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए बेस अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें कार्यकर्ताओं ने 20 यूनिट रक्तदान किया. इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा देश को आजादी में नेताजी का सबसे बड़ा योगदान रहा है. नेताजी का जीवन त्याग एवं समर्पण की भावना से ओतप्रोत रहा है. इसलिए हर हिंदुस्तानी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details