श्रीनगर:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद श्रीनगर इकाई की नवीन कार्यकारणी का श्रीनगर में स्वागत किया गया. इस इकाई का गठन परिषद के प्रदेश सम्मेलन में किया गया, जोकि देहरादून में आयोजित किया गया था. इस मौके पर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई.
इस अवसर पर परिषद के नवनियुक्त प्रदेश सह मंत्री रितांसु कंडारी ने कहा कि परिषद की ओर से शिक्षा व पर्यावरण के क्षेत्र में प्रदेशभर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. अदिति न्यास में आयोजित बैठक में कंडारी ने कहा कि 23 फरवरी को पौड़ी विभाग के नवीन दायित्व धारियों की बैठक होगी. जबकि 27 से 30 अप्रैल तक क्षेत्रीय पूर्णकालीन बैठक आयोजित की जाएगी. अप्रैल माह में प्रदेश कार्यकारिणी एवं प्रदेश समीक्षा योजना की बैठक खटीमा में आयोजित की जाएगी. इस वर्ष का प्रान्त अभ्यास वर्ग 27 जून से 30 जून तक गोपेश्वर में होगा. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को कार्यों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया.