श्रीनगर: इन दिनों छात्रों को हेमवंती नंदन गढ़वाल केन्द्रीय विवि में एडमिशन दिलाने के लिए आंदोलन की आग लगी हुई है. इस आग में कांग्रेस का छात्र विंग एनएसयूआई भी कूद गया है. जिसके चलते बिरला परिसर में एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने मुंह में काली पट्टी बांधकर कुलपति का विरोध किया. साथ ही आज अखिल भारतीय परिषद के छात्र मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और छात्रों की समस्याओं से उनको अवगत कराया.
50 प्रतिशत का आरक्षण देने की उठी मांग:छात्रों का कहना था कि गढ़वाल केन्द्रीय विवि में सीयूईटी एग्जाम के कारण छात्र विवि के तीनों परिसरों में प्रदेश के छात्र प्रवेश लेने से वंचित रह रहे हैं. साथ ही विवि की 60 प्रतिशत सीटें भी खाली जा रही हैं. इससे प्रदेश के छात्रों का अहित हो रहा है. उन्होंने कहा कि विवि को तुरंत कार्रवाई करते हुए यूजी में प्रदेश के छात्रों को 50 प्रतिशत का आरक्षण देना चाहिए. वहीं, अगर आरक्षण प्रणाली को विवि में लागू नहीं किया गया, तो एनएसयूआई प्रदेश भर में आंदोलन करेगा.