उत्तराखंड

uttarakhand

गढ़वाल विवि में एडमिशन का मामला, ABVP ने CM धामी से की मुलाकात, NSUI ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर किया विरोध

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 26, 2023, 9:32 PM IST

NSUI protest in Garhwal University अखिल भारतीय परिषद का छात्र मंडल ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करके उनको समस्या से अवगत कराया है. साथ ही बिरला परिसर में एनएसयूआई के छात्रों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर कुलपति का विरोध किया है.

ABVP ने CM धामी से की मुलाकात
ABVP ने CM धामी से की मुलाकात

श्रीनगर: इन दिनों छात्रों को हेमवंती नंदन गढ़वाल केन्द्रीय विवि में एडमिशन दिलाने के लिए आंदोलन की आग लगी हुई है. इस आग में कांग्रेस का छात्र विंग एनएसयूआई भी कूद गया है. जिसके चलते बिरला परिसर में एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने मुंह में काली पट्टी बांधकर कुलपति का विरोध किया. साथ ही आज अखिल भारतीय परिषद के छात्र मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और छात्रों की समस्याओं से उनको अवगत कराया.

50 प्रतिशत का आरक्षण देने की उठी मांग:छात्रों का कहना था कि गढ़वाल केन्द्रीय विवि में सीयूईटी एग्जाम के कारण छात्र विवि के तीनों परिसरों में प्रदेश के छात्र प्रवेश लेने से वंचित रह रहे हैं. साथ ही विवि की 60 प्रतिशत सीटें भी खाली जा रही हैं. इससे प्रदेश के छात्रों का अहित हो रहा है. उन्होंने कहा कि विवि को तुरंत कार्रवाई करते हुए यूजी में प्रदेश के छात्रों को 50 प्रतिशत का आरक्षण देना चाहिए. वहीं, अगर आरक्षण प्रणाली को विवि में लागू नहीं किया गया, तो एनएसयूआई प्रदेश भर में आंदोलन करेगा.

एनएसयूआई ने मुंह में काली पट्टी बांधकर कुलपति का किया विरोध

ये भी पढ़ें:एमबीपीजी कॉलेज के 2 छात्र गुटों में हुई मारपीट, ABVP कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में दिया धरना

एनएसयूआई ने मुंह में काली पट्टी बांधकर किया विरोध:अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद के प्रदेश महामंत्री रितांसु कंडारी ने मुख्यमंत्री धामी से कहा कि केंद्रीय विवि में प्रदेश के छात्रों को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है. विवि की सीटें खाली जा रही हैं. सीयूईटी की खामियों के चलते अधिकतर छात्र एंट्रेंस परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के छात्रों का भविष्य अंधकार में जा रहा है. वहीं, इससे पहले एनएसयूआई ने शुक्रवार को देहरादून में विधानसभा का घेराव करते हुए अपनी गिरफ्तारी दी थी.
ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा में अतिक्रमण हटाने का विरोध, व्यापारियों ने दिया धरना, बंद रखी दुकानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details