कोटद्वार: उत्तराखंड में इन दिनों छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. सत्ताधारी पार्टी का संगठन इन दिनों शहर में जमकर उधम मचा रहा है और पुलिस इनके आगे नमस्तक नजर आ रही है. शनिवार को ऐसा ही कुछ हुआ कोटद्वार में, जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने लिंगदोह कमेटी के नियमों की धज्जियां उड़ाईं.
राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में 9 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में सभी छात्र संगठन जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए है. शनिवार को एबीवीपी ने शहर में रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. जिस वजह से पूरे शहर में जाम लगा रहा. इतना ही नहीं एबीवीपी ने लिंगदोह कमेटी की धज्जियां उड़ाईं, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने की बचाए मूकदर्शक बनी रही.