श्रीनगर: हेमवंती नन्दन गढ़वाल केंद्रीय विवि में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने फीस माफी के लिए उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने गढ़वाल विवि. कुलपति द्वारा मिलने का समय पर देने पर गुस्सा जाहिर किया. छात्रों ने कहा वे कई बार कुलपति से आग्रह कर चुके हैं, मगर कुलपति ने इस बारे में एक बार भी ध्यान नहीं दिया. छात्रों ने कहा अगर समय से विवि प्रशासन ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
फीस माफी को लेकर गढ़वाल विवि. में ABVP का विरोध प्रदर्शन वहीं, फीस माफी को लेकर गढ़वाल विवि परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी छात्र संगठन ने कहा कि कोरोना काल में विवि. मात्र छात्रों से ट्यूशन फीस ले. उन्होंने कहा कोरोना के कारण कई ऐसे परिवार हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बुरी तरह से प्रभावित हुई है.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग: बोल्डर गिरने से दो घटनाओं में दो लोगों की मौत
जिसके कारण छात्र पूरी फीस देने में असमर्थ है. छात्रों और उनके परिवारों की परेशानी को देखते हुए एबीवीपी ने विवि प्रशासन के सामने 3 मांगें रखी थी. जिसमें छात्रों की फीस माफी के साथ ही हॉर्टिकल्चर और फॉरेस्ट्री कोर्स में 50 प्रतिशत सीटें बढ़ाने की मांग प्रमुख थी.
पढ़ें-बारिश ने बढ़ाई दुश्वारियां: मसूरी में मार्ग खोलते समय पलटी जेसीबी मशीन, चालक घायल
एबीवीपी प्रदेश सहमंत्री ऋतांशुं कंडारी ने कहा कि गढ़वाल विवि में एग्रीकल्चर कोर्स खुलना चाहिए. जिससे यहां के छात्र कृषि क्षेत्र के बारे में प्रोफेसनल जानकारियां हासिल कर सकें. छात्रों ने एग्रीकल्चर कोर्स यहां की मूलभूत जरूरत बताया.
पढ़ें-अल्मोड़ा: बजट का रोना रो रहा लोक निर्माण विभाग, खस्ताहाल सड़क पर गड्ढे दे रहे हादसों को दावत
साथ ही विवि प्रमुख संदीप राणा ने कहा कि इस बारे में बार-बार कुलपति से मिलने का समय मांगा गया. मगर कुलपति उन्हें समय नहीं दे रही हैं. जिसके कारण छात्रों में आक्रोश है. छात्रों ने कहा अगर विवि. उनकी मांगें नहीं मानता है तो भविष्य में उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी विवि प्रशासन की होगी.