पौड़ी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अधिवेशन में छात्रों को सौंपे गए दायित्वों को लेकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सभी पदाधिकारियों ने अपने दायित्वों की जानकारी देते हुए परिसर के प्रति प्राप्त जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाने की बात कही है.
शिक्षा में सुधार के लिए करेगा कार्य एबीवीपी संगठन. ये भी पढ़ें:पीएम मोदी से मिले राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य, शिलान्यास के लिए किया आमंत्रित
एबीवीपी के जिला सह संयोजक हिमांशु पंत ने बताया कि उन्हें संगठन की ओर से जो जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसका वे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे.
वहीं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य बने आकाश कुकरेती ने बताया कि शिक्षा सभी छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण है. अधिवेशन में उन्हें यह निर्देश मिले हैं कि पौड़ी परिसर में शिक्षा से संबंधित सभी छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निदान होना चाहिए. जिसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सालभर कार्य करेगा.