श्रीनगर:श्रीदेव सुमन विवि (Sri Dev Suman Uttarakhand University) की ओर से दोबारा सेमेस्टर प्रणाली लागू करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) के छात्रों ने विरोध किया है. एबीवीपी (ABVP) के छात्रों ने कुलपति प्रो. पीपी ध्यानी का पुतला फूंक कर अपना विरोध जाहिर किया है. संगठन का कहना है कि अभी पर्वतीय क्षेत्रों में एजुकेशन ढांचा इस तरह नहीं है कि यहां सीबीसीएस सिस्टम (CBCS SYSTEM) लागू किया जा सके.
संगठन का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों के महाविद्यालयों में न शिक्षक हैं और न भौतिक संसाधन है. ऐसे में सेमेस्टर सिस्टम लागू करना छात्र हितों में नहीं है. गुस्साए एबीवीपी के छात्रों ने श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति का पुतला फूंका हैं. छात्रों को कहना है कि वार्षिक परीक्षाएं ही छात्रों के लिए उपयुक्त है, इससे छात्रों को आसानी होती है.
पढ़ें:साइबर अपराध: बोकारो पहुंची उत्तराखंड पुलिस, हिरासत में दो आरोपी