उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ABVP ने सेमेस्टर सिस्टम के विरोध में कुलपति का पुतला फूंका - एबीवीपी के छात्रों ने कुलपति प्रो पीपी ध्यानी का पुतला फूंका

श्रीदेव सुमन विवि की ओर से दोबारा सेमेस्टर प्रणाली लागू करने को लेकर एबीवीपी के छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंका.

कुलपति का फूंका पुतला
कुलपति का फूंका पुतला

By

Published : Jun 14, 2021, 1:47 PM IST

श्रीनगर:श्रीदेव सुमन विवि (Sri Dev Suman Uttarakhand University) की ओर से दोबारा सेमेस्टर प्रणाली लागू करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) के छात्रों ने विरोध किया है. एबीवीपी (ABVP) के छात्रों ने कुलपति प्रो. पीपी ध्यानी का पुतला फूंक कर अपना विरोध जाहिर किया है. संगठन का कहना है कि अभी पर्वतीय क्षेत्रों में एजुकेशन ढांचा इस तरह नहीं है कि यहां सीबीसीएस सिस्टम (CBCS SYSTEM) लागू किया जा सके.

संगठन का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों के महाविद्यालयों में न शिक्षक हैं और न भौतिक संसाधन है. ऐसे में सेमेस्टर सिस्टम लागू करना छात्र हितों में नहीं है. गुस्साए एबीवीपी के छात्रों ने श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति का पुतला फूंका हैं. छात्रों को कहना है कि वार्षिक परीक्षाएं ही छात्रों के लिए उपयुक्त है, इससे छात्रों को आसानी होती है.

सेमेस्टर प्रणाली का विरोध

पढ़ें:साइबर अपराध: बोकारो पहुंची उत्तराखंड पुलिस, हिरासत में दो आरोपी

एबीवीपी के प्रांतीय सहमंत्री संदीप राणा ने कहा कि अगर सीबीसीएस सिस्टम लागू हुआ तो छात्र सड़कों पर उतरकर प्रदेश व्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे. उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में भौगोलिक स्थिति और अध्यापकों की कमी से छात्र हमेशा परेशान रहते हैं. ऐसे में वर्ष भर में दो बार परीक्षाएं देना छात्रों के लिए संभव नहीं है. छात्रों का कोर्स समय पर पूरा नहीं होता. जिससे छात्रों को परीक्षाओं में नुकसान उठाना पड़ता है.

सीबीसीएस सिस्टम (CBCS SYSTEM) क्या है?

शिक्षाच्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत अब कोई भी छात्र अपने कोर्स में से कुछ विषय हटाकर अन्य स्ट्रीम का एक या दो विषय चुन सकेंगे. सीबीसीएस सिस्टम अपने कोर्स से उस विषय को हटाने का विकल्प देती है, जिसकी पढ़ाई आप नहीं करना चाहते, या आपको लगता है कि उस विषय को पढ़ना आपके लिए फायदेमंद नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details