उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एयर फोर्स में पायलट बने पौड़ी के अभिषेक पंवार, वायुसेना प्रमुख ने लगाए कंधों पर विंग्स - , Abhishek Panwar passed out from Hyderabad Air Force Academy

अभिषेक की प्रारंभिक और उच्च शिक्षा पहाड़ों में ही हुई है. अभिषेक ने सेल्फ स्टडी के दम पर बेहद कठिन माने जाने वाले एयर फोर्स कॉम्बाइिंड एडमिशन टेस्ट में पिछले साल शानदार कामयाबी हासिल की थी. टेस्ट में शानदार रैंकिंग हासिल करके अभिषेक ने देश के कई मेधावी नौजवानों को पछाड़कर पहाड़ का सीना चौड़ा किया.

abhishek-panwar-became-a-pilot-in-indian-air-force
एयर फोर्स में पायलट बने खिर्सू के अभिषेक पंवार

By

Published : Dec 21, 2019, 11:29 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 3:34 PM IST

श्रीनगर:पहाड़ के लड़के अभिषेक पंवार ने अपने जज्बे और मजबूत इच्छा शक्ति से वो उपलब्धि हासिल की है, जिसे देखकर आज हर किसी का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है. पौड़ी जिले के केसुंदर गांव से ताल्लुक रखने वाले अभिषेक हैदराबाद एयरफोर्स अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद विधिवत रूप से वायुसेना का हिस्सा बने. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने अभिषेक के सीने पर विंग्स लगाये. अभिषेक अब वायुसेना में पायलट के तौर पर सेवाएं देंगे.

अभिषेक के सीने पर विंग्स लगाते वायुसेना प्रमुख

बता दें कि अभिषेक की प्रारंभिक और उच्च शिक्षा पहाड़ों में ही हुई है. उन्होंने सेंट थॉमस स्कूल से 12वीं पास करने के बाद 2017 में घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक किया. अभिषेक ने सेल्फ स्टडी के दम पर बेहद कठिन माने जाने वाले एयर फोर्स कॉम्बाइिंड एडमिशन टेस्ट में पिछले साल शानदार कामयाबी हासिल की थी. टेस्ट में शानदार रैंकिंग हासिल करके अभिषेक ने देश के कई मेधावी नौजवानों को पछाड़कर पहाड़ का सीना चौड़ा किया. जिसके बाद वे हैदराबाद एयरफोर्स अकादमी में ट्रेनिंग के लिए सलेक्ट हुए थे.

परिवार के साथ अभिषेक पंवार


अभिषेक एक सामान्य परिवार से आते हैं. उनके पिता का नाम वीरेंद्र पंवार है. वे पौड़ी जिला अस्पताल में सीनियर फार्मासिस्ट हैं. उनकी मां विजय लक्ष्मी भी जिला महिला चिकित्सालय में कार्यरत हैं. अभिषेक पौड़ी के ग्राम केसुंदर, पट्टी इडवाल्स्यूं के रहने वाले हैं. वहीं अभिषेक के चाचा मनु पंवार ने उनकी इस सफलता का श्रेय अभिषेक की मेहनत को दिया है.

पढ़ें-तालाब निर्माण के लिए बजट का आवंटन, मंत्री रेखा आर्य ने की समीक्षा बैठक

अभिषेक का बचपन तंगहाली में बीता है. मगर आज उनकी इस कामयाबी को देखते ही उनके परिजनों के जीवन भर की थकान मानों मिट गई. वे और उनके इलाके के लोग अभिषेक को दुआएं दे रहे हैं कि वो देश सेवा कर प्रदेश के साथ ही गांव का नाम भी रोशन करे.

Last Updated : Dec 22, 2019, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details