श्रीनगर: उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद् ने उत्तर मध्यमा द्वितीय और पूर्व मध्यमा द्वितीय का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. जिसमें जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय श्रीनगर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत सफल रहा है. परिषदीय परीक्षा की पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष में अभिषेक ममगांई ने प्रदेश की वरियता सूची में 87.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया है. अभिषेक को 436 अंक मिले हैं.
पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहनें पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद सकलानी और सभी शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की. साथ ही सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी. इस दौरान अभिषेक के पिता अरविन्द्र कुमार ने कहा कि अभिषेक एक मेहनती युवक है. उसने अपनी मेहनत के बल पर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने कहा कि अभिषेक के गुरुजनों ने भी उसका हमेशा साथ दिया. जिसका परिणाम है कि आज अभिषेक ने सभी का सिर ऊंचा किया है.