श्रीनगर:आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने रोजगार, भ्रष्टाचार और स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के घर के बाहर प्रदर्शन किया. आप कार्यकर्ताओं ने विधायक विनोद कंडारी के आवास के सामने बनाया गया 'पाप का घड़ा' मटकी को भी फोड़ा. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
आप कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जब प्रदेश में महाकुंभ जैसे बड़े उत्सव में भ्रष्टाचार हुआ है. महाकुंभ में एक किट से सात सौ लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. इससे बड़ा भ्रष्टाचार और अमानवीयता क्या हो सकती है, इससे न जाने कितने लोगों की जान गई होगी.
AAP ने रोजगार और भ्रष्टाचार को लेकर विधायक के घर के बाहर किया प्रदर्शन - आप का विधायक विनोद कंडारी के घर के बाहर प्रदर्शन
श्रीनगर में आप कार्यकर्ताओं ने विधायक विनोद कंडारी के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
आप आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन
देवप्रयाग आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष गणेश भट्ट ने आरोप लगाया कि ऋषिकेष-कर्णप्रयाग रेल लाइन में नैथाणा, रानीहाट, चौरास के लोगों की जमीन का अधिग्रहण रेलवे द्वारा किया गया. लेकिन किसी भी भूमिधर को रोजगार नहीं मिला है.
लोग आंदोलन करते रहे लेकिन स्थानीय विधायक द्वारा रोजगार की कोई पहल नहीं की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि देवप्रयाग विधानसभा में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. जिसकी जांच की जानी चाहिए.