उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी ने जीत का किया दावा, कहा- कांग्रेस-बीजेपी ने प्रदेश में मचाई लूट - srinagar latest news

आप प्रत्याशी गजेंद्र चौहान भी श्रीनगर विधानसभा से अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं. उनका तर्क है कि पिछ्ले 20 सालों से श्रीनगर विधानसभा की उपेक्षा हुई है. ऐसे में आज तक मेडिकल कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं बन पाई है.

Uttarakhand assembly election 2022
आम आदमी पार्टी ने जीत का किया दावा.

By

Published : Jan 14, 2022, 10:24 AM IST

Updated : Jan 14, 2022, 10:32 AM IST

श्रीनगर:आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में श्रीनगर विधानसभा से गजेंद्र चौहान पर आम आदमी पार्टी ने अपना भरोसा जताया है. वहीं, गजेंद्र चौहान भी श्रीनगर विधानसभा से अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं. उनका तर्क है कि पिछ्ले 20 सालों से श्रीनगर विधानसभा की उपेक्षा हुई है. ऐसे में आज तक मेडिकल कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं बन पाई है.

श्रीनगर से आप के प्रत्याशी गजेंद्र चौहान ने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में ना कार्डियोलॉजिस्ट है और ना न्यूरोलॉजिस्ट. अस्पताल डॉक्टरों की कमी वे जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर जनपद में कोई बडी दुर्घटना होती है तो मेडिकल कॉलेज से तुरन्त मरीज को ऋषिकेश या देहरादून रेफर कर दिया जाता है. यही हाल 10 सालों से एनआईटी का है. एनआईटी में बिल्डिंगों के अभाव के कारण उसे जयपुर शिफ्ट करना पड़ा था लेकिन बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार आज तक एनआईटी का भवन नहीं बना पाई है.

आम आदमी पार्टी ने जीत का किया दावा.

पढ़ें-मंत्री हरक सिंह के केदारनाथ सीट से चुनाव लड़ने के कयास पर BJP में हड़कंप, विरोध शुरू

चौहान ने कहा कि यही हाल पानी के मीटरों का भी है. कांग्रेस सरकार ने श्रीनगर में जबरदस्ती पानी के मीटर लगाए और आज तक लोग का पानी का बिल भर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी अगर श्रीनगर से जीत दर्ज करेगी तो वो इन सभी समस्याओं पर काम करेंगे. वहीं, चौहान ने पलायन के लिए राज्य सरकार का दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार लोगों को प्रदेश में ही रोजगार देती तो आज इतनी बड़ी संख्या में उत्तराखंड से पलायन नहीं होता, उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राज्य के लोगों की रोजगार सृजन का प्रयास करेगी.

Last Updated : Jan 14, 2022, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details