श्रीनगर:आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में श्रीनगर विधानसभा से गजेंद्र चौहान पर आम आदमी पार्टी ने अपना भरोसा जताया है. वहीं, गजेंद्र चौहान भी श्रीनगर विधानसभा से अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं. उनका तर्क है कि पिछ्ले 20 सालों से श्रीनगर विधानसभा की उपेक्षा हुई है. ऐसे में आज तक मेडिकल कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं बन पाई है.
श्रीनगर से आप के प्रत्याशी गजेंद्र चौहान ने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में ना कार्डियोलॉजिस्ट है और ना न्यूरोलॉजिस्ट. अस्पताल डॉक्टरों की कमी वे जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर जनपद में कोई बडी दुर्घटना होती है तो मेडिकल कॉलेज से तुरन्त मरीज को ऋषिकेश या देहरादून रेफर कर दिया जाता है. यही हाल 10 सालों से एनआईटी का है. एनआईटी में बिल्डिंगों के अभाव के कारण उसे जयपुर शिफ्ट करना पड़ा था लेकिन बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार आज तक एनआईटी का भवन नहीं बना पाई है.