उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कर्नल कोठियाल का BJP-कांग्रेस पर वार, पौड़ी के ग्रामीणों से मांगे वोट - Colonel ajay Kothiyal rally in Chaubattakhal

आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने आज पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ग्रामीणों से आप को वोट देने की अपील की.

aap-leader-colonel-ajay-kothiya
कर्नल कोठियाल का बीजेपी-कांग्रेस पर वार

By

Published : Sep 17, 2021, 3:26 PM IST

श्रीनगर:पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल पहुंचे. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर आप का चुनावी बिगुल फूंक दिया. रोड शो के जरिये जनाधार बढ़ाने के लिये कोठियाल ने ग्रामीणों से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की.

जनसभा के दौरान कोठियाल ने बड़ी संख्या में लोगों को पार्टी की सदस्यता भी दिलायी. आप में शामिल होने वालों में भूतपूर्व सैनिक, ग्रामीण महिलाएं और युवा शामिल हैं. इस दौरान कर्नल कोठियाल ने स्थानीय लोगों के साथ बड़ी गर्म जोशी के साथ मुलाकात की. साथ ही भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 21 साल में प्रदेश की जनता का शोषण के अलावा कुछ नहीं हुआ.

कोठियाल ने मांगे वोट

ये भी पढ़ें:गांवों पर खतरे से बेफिक्र THDC ED, बोले- ज्यादा पानी से ज्यादा बिजली

उन्होंने कहा प्रदेश में बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य की समस्या ठीक होने के बजाय और भी बदतर हो रही है. प्रदेश में बेरोजगारी का बोल बाला है. इसके पीछे उन्होंने भाजपा और कांग्रेस में विजन की कमी बताया. उन्होंने कहा दोनों पार्टियों के नेताओं और मंत्रियों ने सिर्फ अपनी जेबें भरी हैं.

वहीं, कर्नल कोठियाल ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर वे प्रदेश का विकास चाहते हैं. उत्तराखंड से पलायन का मूल कारण स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की स्थिति को बदलना है. आम आदमी के दरवाजे बीजेपी और कांग्रेस के मंत्रियों के लिए भी खुले हैं, बशर्ते उनकी छवि दागदार न हो. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पहाड़ का अथक प्रेम उनकी पार्टी को इसी तरह से मिलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details