श्रीनगर:आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कर्नल (सेनि.) अजय कोटियाल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के पास प्रदेश के विकास के लिए कोई विजन नहीं है. दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों ही पार्टियों ने बारी बारी से उत्तराखंड को लूटे का काम किया है. ऐसे में अब आगामी उत्तराखंड विधान सभा चुनाव 2022 (Uttarakhand assembly election 2022) में आम आदमी पार्टी इन दोनों पार्टियों को प्रदेश से बेदखल करेगी. बता दें कि अजय कोटियाल आज श्रीनगर पहुंचे थे. जहां उन्होंने आप कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव के लिए एकजुट होने की अपील की.
बता दें कि आगामी 4 दिसंबर को आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कर्नल अजय कोटियाल का श्रीनगर में रोड शो प्रस्तावित हैं. कीर्तिनगर से यह रोड शो शुरू होकर श्रीनगर नगर के मुख्य बाजार से होकर श्रीकोट में खत्म होगा, जिसके बाद रामलीला मैदान में अजय कोटियाल एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे.