उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कर्नल कोठियाल बोले- बीजेपी-कांग्रेस को प्रदेश से बेदखल करेगी आप, 4 दिसंबर श्रीनगर में होगा रोड शो - latest news uttarakhand

आगामी 4 दिसंबर को आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कर्नल अजय कोटियाल का श्रीनगर में रोड शो प्रस्तावित हैं. कीर्तिनगर से यह रोड शो शुरू होकर श्रीनगर नगर के मुख्य बाजार से होकर श्रीकोट में खत्म होगा, जिसके बाद रामलीला मैदान में अजय कोटियाल एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

कर्नल कोठियाल श्रीनगर में 4 दिसंबर को करेंगे रोड शो
कर्नल कोठियाल श्रीनगर में 4 दिसंबर को करेंगे रोड शो

By

Published : Nov 28, 2021, 4:12 PM IST

श्रीनगर:आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कर्नल (सेनि.) अजय कोटियाल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के पास प्रदेश के विकास के लिए कोई विजन नहीं है. दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों ही पार्टियों ने बारी बारी से उत्तराखंड को लूटे का काम किया है. ऐसे में अब आगामी उत्तराखंड विधान सभा चुनाव 2022 (Uttarakhand assembly election 2022) में आम आदमी पार्टी इन दोनों पार्टियों को प्रदेश से बेदखल करेगी. बता दें कि अजय कोटियाल आज श्रीनगर पहुंचे थे. जहां उन्होंने आप कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव के लिए एकजुट होने की अपील की.

बता दें कि आगामी 4 दिसंबर को आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कर्नल अजय कोटियाल का श्रीनगर में रोड शो प्रस्तावित हैं. कीर्तिनगर से यह रोड शो शुरू होकर श्रीनगर नगर के मुख्य बाजार से होकर श्रीकोट में खत्म होगा, जिसके बाद रामलीला मैदान में अजय कोटियाल एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

पढ़ें-शीतकालीन सत्र में बदलाव पर बोले हरीश रावत, भराड़ीसैंण में सरकार को लगती है ठंड

वहीं, रविवार को जीएमवीएन गेस्ट हाउस श्रीनगर में मीडिया से मुखातिब होते हुए कर्नल अजय कोटियाल ने कहा कि वह गढ़वाल विवि में छात्रसंघ चुनाव की मांग करने वाले छात्र आंदोलन का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी छात्र हित में गढ़वाल विवि प्रशासन से छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग करती है. इस मौके पर आप नेता डॉ. उत्तम भंडारी, संजय बिष्ट, देवकांत देवराड़ी, सुधांशु थपलियाल, दिव्यांशु बहुगुणा, रामप्रकाश आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details