श्रीनगर: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. वहीं, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार रिटायर कर्नल अजय कोठियाल ने पौड़ी कंडोलिया मंदिर में पूजा कर चुनावी प्रचार का आगाज कर दिया है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
पौड़ी पहुंचे रिटायर कर्नल अजय कोठियाल ने जिसके बाद जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी बारी-बारी से प्रदेश को लूटने का कार्य कर रही है. कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि आज 21 साल होने के बाद आम आदमी पार्टी के इगास पर्व पर मुखर होने पर राजकीय छुट्टी दी गयी है. उन्होंने कहा कि इससे पहले सरकारें सोई हुई थी, जो अपने पर्व तीजों पर कर्मियों को अवकाश तक नहीं देती थी.