उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खबर का असर: पौड़ी में दिव्यांगों के बने आधार कार्ड - Collector Dhiraj Singh Garbyal

ईटीवी भारत ने दो दिव्याग हिमांशु और यशवंत के लंबे समय से आधार कार्ड नहीं बनने की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने आधार कार्ड बनाने के लिए एक कैंप का आयोजन करवाया. कैंप में दोनों दिव्यांगों के आधार कार्ड बना दिये गये हैं.

Divyang in pauri
दिव्यांगों के बने आधार कार्ड

By

Published : Dec 28, 2020, 5:31 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 5:38 PM IST

पौड़ी: पाबौ ब्लॉक के बरशिला गांव के रहने वाले दो दिव्याग हिमांशु और यशवंत के परिजन लंबे समय से उनका आधार कार्ड बनाने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था. इस कारण वह सरकारी योजनाओं से वंचित रह रहे थे. ईटीवी भारत की ओर से इस खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद जिलाधिकारी पौड़ी ने मामले का संज्ञान लेते हुए पाबौ ब्लॉक में आधार कार्ड बनाने के लिए एक कैंप का आयोजन करवाया. कैंप में दोनों दिव्यांगों के आधार कार्ड बना दिये गये हैं. साथ ही आसपास रहने वाले जरूरतमंदों के आधार कार्ड भी बनाये जा रहे हैं.

पौड़ी में दिव्यांगों के बने आधार कार्ड.

बता दें कि, बरशिला गांव के हिमांशु और यशवंत बचपन से मानसिक रूप से दिव्यांग हैं. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए उन्हें आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ रही थी. उनके परिजनों की ओर से उन्हें पाबौ, पौड़ी और सतपुली के आधार सेंटरों में ले जाया गया. जहां उनके आधार कार्ड नहीं बन पा रहे थे. परिजनों ने जिला प्रशासन पौड़ी से गुहार लगाते हुए मांग की थी कि दोनों भाइयों के आधार कार्ड बनवाए जाएं. ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. ईटीवी भारत की ओर से इस खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद जिलाधिकारी पौड़ी ने मामले का संज्ञान लेते हुए सोमवार को पाबौ ब्लॉक में आधार कार्ड बनाने के लिए एक कैंप का आयोजन करवाया. इसमें दोनों दिव्यांगों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी लाभ मिला.

पढ़ें:स्टूडेंट्स इस खास ऐप से कर रहे एग्जाम की तैयारी, IIT दिल्ली ने किया तैयार

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आने के बाद इस मामले की गंभीरता से देखते हुए दोनों ही दिव्यांगों का आधार कार्ड बना दिया गया है. अब उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि आसपास के गांवों के करीब 300 से 400 लोगों के आधार कार्ड भी बनवाए जा रहे हैं.

दोनों दिव्यांगों के आधार कार्ड बनने के बाद उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा. वहीं दिव्यांगों की माता देवेश्वरी देवी ने बताया कि वह जिलाधिकारी का धन्यवाद करना चाहती हैं कि उनके प्रयासों के बाद उनके दोनों बेटों के आधार कार्ड बन गए हैं. अब उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा. उन्होंने बताया कि उनकी पारिवारिक स्थिति सही नहीं होने के चलते उन्हें समय-समय पर दिक्कत होती है. लेकिन दोनों ही बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने से वो अब खुश हैं.

Last Updated : Dec 28, 2020, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details