उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस हिरासत में मौत मामला: समझौते के बाद परिवार शांत, सवालों के घेरे में पुलिस कार्रवाई

झिरना रेंज से राइफल चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर युवक से मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है.

Kotdwar news
युवक की पुलिस हिरासत में मौत.

By

Published : Jul 23, 2021, 12:11 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 5:47 PM IST

कोटद्वार: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की झिरना रेंज से राइफल चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए एक वन वाचर सोनू की मौत हो गई. युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ कालागढ़ थाने में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के नाम पर युवक से बुरी तरह मारपीट की है, जिससे उसकी मौत हुई है. मामले को लेकर थाने में काफी हंगामा हुआ, आक्रोशित ग्रामीण गेट तोड़कर सोनू का शव लेकर थाने में घुस गए. वहीं, शाम करीब साढ़े 4 बजे बिजनौर की बढ़ापुर विधानसभा से विधायक सुशांत कुमार की मध्यस्थता में ग्रामीणों व पुलिस के मध्य समझौता हो गया.

समझौते के अनुसार वन विभाग मृतक सोनू के परिजनों को 6 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगा. वहीं मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की संस्तुति वन विभाग शासन से करेगा. पूरे मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भी आश्वासन दिया गया है, जिसके बाद ग्रामीणों ने शव पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार लेकर आ रही है.

उधर, पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए एक और वन वाचर पुष्पेंद्र सिंह की भी हालत बिगड़ने के बाद उसे कालागढ़ स्वास्थ्य केंद्र से बेहोशी की हालत में बिजनौर के लिए रेफर किया गया. पुष्पेंद्र भी फतेहपुरी (धारा) का निवासी है. उसे भी बीती रात सोनू के साथ ही पूछताछ के लिए घर से उठाया गया था.

गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा.

गौर हो कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की झरना रेंज के अंतर्गत कठियापुल चौकी से एक राइफल चोरी हो गई है. इस मामले में रेंज अधिकारी की ओर से कालागढ़ थाने में बीती 18 जुलाई को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी.

जानकारी के अनुसार, बीती रात पुलिस ने जनपद बिजनौर के अंतर्गत रेहड़ थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर (धारा) निवासी सोनू सैनी (26) पुत्र स्व. धीराज सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के दौरान सोनू का स्वास्थ्य बिगड़ गया, जिसके बाद पुलिस उसे बिजनौर जनपद के अंतर्गत अफजलगढ़ स्थित स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले गई.

पढ़ें-टिहरी: ग्रामीणों संग धरने में डटे रहे पूर्व मंत्री, कहा- शासन-प्रशासन बना BRO की कठपुतली

स्वजनों की मानें तो अफजलगढ़ से चिकित्सक ने सोनू की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बिजनौर के लिए रेफर किया. आरोप है कि पुलिस ने उसे बिजनौर ले जाने के बजाय अफजलगढ़ में ही रखा और इस संबंध में स्वजनों को सूचित किया. सूचना मिलने के बाद कुछ ग्रामीणों के साथ स्वजन अफजलगढ़ पहुंचे और स्वयं ही सोनू को लेकर बिजनौर चले गए.

पढ़ें-अवैध खनन और स्टोन क्रशर मामले में HC सख्त, राज्य सरकार से मांगा जवाब

बिजनौर में मध्य रात्रि सोनू की मौत हो गई. सोनू की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने कालागढ़ थाने में डेरा डाल दिया. थाने में सोनू के शव को रखकर ग्रामीण प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के नाम पर सोनू की बुरी तरह पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद कोटद्वार से पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.

Last Updated : Jul 23, 2021, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details