कोटद्वार: नगर की नदियों पुर्नजनन और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन को लेकर एक दिवसीय जागरूक शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिलाधिकारी धीराज गब्र्याल ने दस हजार फलदार पौधों का निशुल्क वितरण किया. इस मौके पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से नंदा गौरी योजना की 10 एफडी, तीन वैष्णवी कीट और मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत 5 बच्चों के लिए दूध वितरण किया गया.
विकासखंड दुगड्डा के सभागार में जिलाधिकारी धीराज गब्र्याल की अध्यक्षता में नदी पुर्नजनन कार्यक्रम कार्यशाला एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर एक दिवसीय जागरूकता का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी ने लोगों को जल ही जीवन है की तर्ज पर नदियों का पुर्नजनन तथा जल स्रोत धाराओं और नालों को पुनर्जीवित करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया.