कोटद्वार: लालढांग रेंज के रवासन नदी के किनारे जंगल में एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने राजस्व पुलिस को तत्काल सूचना दी. वहीं, राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेज दिया है. पुलिस के अनुसार, मृतक की आयु लगभग 55 साल बताई जा रही है. साथ ही शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
कोटद्वार के लालढांग रेंज में देर शाम को एक अज्ञात शव मिलने के इलाके सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने राजस्व पुलिस को सूचित किया. राजस्व पुलिस ने नदी से 200 मीटर दूर घनघोर जंगल में पड़े अज्ञात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.