पौड़ी: नगर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक टॉक शो का आयोजन किया गया. जिसमें जिसमें विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने अपने विचार रखे. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में बेहद जरूरी है कि समाज को जागरुक किया जाए. देश के ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां पर शिक्षा का स्तर काफी निम्न है. इन क्षेत्रों में विभिन्न साधनों के माध्यम से जन जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को बेटियों के महत्व के बारे में जानकारी दी जाए. जिससे लोग खुद समाज में बेटियों को बचाने और बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाए.
उप जिलाधिकारी पौड़ी अंशुल सिंह ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आज एक टॉक शो का आयोजन किया गया. जिसमें कई विद्यालयों से बालिकाओं को बुलाया गया ताकि आज समाज में बेटियों को बचाने और बढ़ाने के लिए उनके विचारों को सुना जाए.