उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में पांच लाख बच्चे सीखेंगे 'देवभाषा', हर जिले में बनेगा संस्कृत गांव - देवभाषा संस्कृत

उत्तराखंड सरकार मॉडर्न एजुकेशन के साथ अपनी संस्कृति को संजोने का भी प्रयास कर रही है. यदि सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो वो दिन दूर नहीं जब प्रदेश हर जिले में एक-एक संस्कृत गांव विकसित किया जाए. इसके अलावा शिक्षा विभाग कई अन्य योजनाओं पर भी काम कर रहा है.

sanskrit
sanskrit

By

Published : Dec 8, 2022, 6:38 PM IST

पौड़ी: योजना रंग लाई तो आने वाले दिनों में उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में दो नये बदलाव नजर आएंगे. ये बदलाव जनहित में होने वाले हैं. जिसके तहत राज्य के सभी जिलों में देवभाषा संस्कृत को लेकर एक-एक संस्कृत गांव विकसित होगा. साथ ही उत्तराखंड के विभूतियों को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगाय यानी स्कूली पाठ्यक्रम में पंथ्यादादा से लेकर गढ़वाल की झांसी की रानी कही जाने वाली वीरबाला तीलू रौतेली की वीरंगाथाएं स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल होंगी.

13 जिलों में बनेंगे 13 संस्कृत गांव: उत्तराखंड की दूसरी राजभाषा का दर्जा संस्कृत भाषा को है. वहीं मौजूदा समय में पश्चिमी संस्कृति की चकाचौंध से पौराणिक और सभी भाषाओं की जननी कही जाने वाले देवभाषा संस्कृत दम तोड़ती नजर आ रही है. योजना साकार हुई तो आने वाले दिनों उत्तराखंड के हर जिले एक-एक संस्कृत गांव होगा.

उत्तराखंड के 13 जिलों में 13 संस्कृत गांव स्थापित किये जाएंगे. इससे राज्य के करीब 5 लाख बच्चों को संस्कृत शिक्षा का लाभ दिया जाएगा. वहीं देव भाषा संस्कृत को एकबार फिर से पुनर्जीवित होने की संभावना है, जिसका बीड़ा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उठाया है. उन्होंने शिक्षा विभाग को इस योजना के तहत तत्काल ठोस रणनीति तैयार करने के निर्देश दिये हैं.
पढ़ें-छात्रों व शिक्षकों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए शिक्षा मंत्रालय की सराहनीय पहल

उत्तराखंड के चर्चित व्यक्तित्व होंगे पाठ्यक्रम में शामिल: उत्तराखंड राज्य बनने के बाद जिन्हें केवल समूह-ग की परीक्षाओं के लिए पढ़ा जाता है, उन महापुरूषों व वीरांगनाओं का अब अपना नया पाठ्यक्रम होगा. आने वाले दिनों में उत्तराखंड के प्रसिद्ध व्यक्तित्व हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के पाठ्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं. उत्तराखंड राज्य के प्राचीन इतिहास में कई व्यक्तित्व ऐसे भी हैं, जो कि आम लोगों व स्कूलों छात्र-छात्राओं की पहुंच से बाहर हैं.

ऐसे महापुरूषों को बच्चे केवल उत्तराखंड राज्य की समूह-ग परीक्षाओं के लिए पढ़ते हैं. वो भी केवल सीमित दायरे में, जबकि ऐसे महापुरूषों की गाथाओं से राज्य का पूरा इतिहास भरा हुआ है. लेकिन आने वाले दिनों में ऐसे लोगों को राज्य के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है. इसमें श्रीनगर के पंथ्यादादा से लेकर गढ़वाल की झांसी की रानी कही जाने वाले वीरबाला तीलू रौतेली, माधोसिंह भंडारी तथा राज्य आंदोलनकारियों आदि विभूतियों को शामिल किया जाएगा.

क्या कहते हैं शिक्षा मंत्री:शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में देवभाषा संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए 13 जिलों में 13 संस्कृत गांव विकसित किये जाने हैं, जिसमें 5 लाख बच्चों को संस्कृत संभाष सिखाया जाएगा. इसके अलावा राज्य के पुराने इतिहास से लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना है. इसके लिए शिक्षा महकमे के अफसरों को योजना में जुट जाने के निर्देश दिये गये हैं. जल्द ही इसे राज्य में लागू भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details