कोटद्वार:पौड़ी जिले के कोटद्वार तहसील के एक गांव में एक दिव्यांग युवती (21) से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना का पता तब चला जब युवती के पेट दर्द की शिकायत पर परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने युवती को आठ महीने की गर्भवती होने की बात परिजनों को बताई. परिजनों की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
गौर हो कि गुरुवार को बेस अस्पताल कोटद्वार में पीड़िता का मेडिकल कराया गया. वहीं डीएम के आदेश पर मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया गया है. उपनिरीक्षक अमित नेगी ने बताया कि पीड़िता के पिता की ओर से नौ जुलाई को तहरीर दी गई थी. तहरीर में गांव के दो युवकों पर पीड़िता के साथ दुराचार करने का आरोप लगाया गया था. परिजनों ने बताया कि पीड़िता एक बकरी बाड़े में मजदूरी करती थी. बकरी बाड़े के मालिक के भाई ने पीड़िता को डरा धमकाकर दुष्कर्म किया. वहीं, गांव के ही एक अन्य युवक जो वर्तमान में सेना में कार्यरत है उस पर भी परिजनों ने रेप का आरोप लगाया है.