कोटद्वार:द्वारीखाल ब्लॉक में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. व्यक्ति तीन दिन पहले ही हरिद्वार से अपने गांव पहुंचा था. उसका शव गुरुवार को जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला था.
जानकारी के मुताबिक जसपुर गांव निवासी संदीप कुमार (30) बुधवार देर रात बिना बताए घर से निकल गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. गुरुवार सुबह ग्रामीणों को जंगल में उसका शव पेड़ से लटका मिला.