श्रीनगर: उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाई जाने वाली दुर्लभ जड़ी बूटियों के कृषिकरण की अपार संभावनाओं को देखते हुए गढ़वाल विवि एवं डाबर कंपनी के बीच एमओयू साइन हुआ है. विवि ने उच्च शिखरीय पादप कार्यिकी शोध केंद्र (हैप्रेक) को अनुभव के आधार पर डाबर इंडियन लिमिटेड के साथ मिलकर उत्तराखंड में जड़ी बूटियों के कृषिकरण को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी सौंपी है.
उत्तराखंड में बीते कई सालों से जड़ी-बूटियों की खेती की जा रही है. जिसके सुखद परिणाम देखकर विवि ने डाबर इंडियन लिमिटेड से बात कर इसको वृहद स्तर पर बढ़ाने की कार्य योजना बनाई गई है. पर्वतीय अंचलों में पाई जाने वाली जड़ी-बूटियां शरीर को निरोगी बनाने में काफी मददगार पाई गयी हैं. ज्यादा मात्रा में सही उत्पाद न मिलने के कारण इनसे बनने वाली दवाईयों के उत्पादन में भारी कमी देखी जा रही है.
अब डाबर, इमामी, हिमालया और पतंजलि जैसी नामी कंपनियां जड़ी बूटियों के कृषिकरण को बढ़ावा देने के लिए आगे आ रही हैं. गढ़वाल विवि एवं डाबर इंडिया लिमिटेड के बीच हुए समझौते में कुटकी, अतीस, जटामांसी, कुठ और तगर की खेती को बढ़ावा देने के लिए पिथौरागण, बागेश्वर, चमोली, टिहरी, पौड़ी एवं उत्तरकाशी को प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है. हैप्रेक एवं डाबर द्वारा मिलकर इन प्रजातियों के ऊपर शोध कार्य भी किया जायेगा. साथ ही शोधार्थियों द्वारा समय समय पर डाबर कंपनी की प्रयोगशाला का भी लाभ लिया जा सकेगा. समझौते के आधार पर डाबर इ.लि. विवि को वित्तीय सहयोग भी प्रदान करेगा.