कोटद्वार: कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि एक युवक ने उससे मिलने के लिए बुलाया और फिर खेत में ले गया. जहां चार युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.
मामला पौड़ी गढ़वाल के बिजनौर सीमा क्षेत्र स्थित तेलीपाड़ा का है. जहां एक नाबालिग का बिजनौर निवासी युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. शनिवार को प्रेमी ने किशोरी को मिलने के लिए खेत में बुलाया. जहां चारों युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया.