पौड़ी: देहरादून के माल देवता से आज सुबह पैरामोटर की मदद से 39 वर्षीय विनय सिंह पौड़ी के रांसी स्टेडियम पहुंचे. यहां उन्होंने पौड़ी के युवाओं से वार्ता करते हुए एयर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में अपार संभावनाओं की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में एयर स्पोर्ट्स की अपार संभावनाएं होने की बात कही. वे पहाड़ी युवाओं को निःशुल्क ट्रेनिंग भी दे रहे हैं. उनका पौड़ी पहुंचने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एयर स्पोर्ट्स की जानकारी देकर पहाड़ से हो रहे पलायन को रोकना है.
विनय सिंह पिछले तीन सालों से पैरा मोटर चला रहे हैं. हिमालयन एरो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव विनय सिंह अकेले ही अपने पैरामोटर में सवार होकर देहरादून से पौड़ी पहुंचे. पौड़ी पहुंचकर उन्होंने स्थानीय युवाओं को एयर स्पोर्ट्स की जानकारी देते हुए इस क्षेत्र में आगे बढ़ने को कहा. उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग पैरामोटर आदि जो भी एयर स्पोर्ट्स हैं, उस क्षेत्र में उन्हें आगे बढ़ना चाहिए और रोजगार के रूप में इस क्षेत्र में काम करना चाहिए.
पैरामोटर से युवाओं को जोड़ने का प्रयास. इसी तरह पौड़ी में लंबे समय से पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में काम कर रहे मनीष जोशी ने बताया कि वे बहुत साल पहले यहां पर पैराग्लाइडिंग की शुरुआत कर चुके हैं. उस दौर में लोगों के पास इतना पैसा नहीं हुआ करता था, लेकिन आज पौड़ी के आसपास दिल्ली जैसे बड़े शहरों से लोग एयर स्पोर्ट्स के लिए आना चाहते हैं. पौड़ी और आसपास के क्षेत्रों में शुरुआत कर यहां के युवाओं को सिखाने के साथ-साथ उन्हें रोजगार के साधन भी मुहैया करवाएंगे.
ये भी पढ़ें:सीएम त्रिवेंद्र से मिले फिल्म निर्माता विनोद बच्चन, बोले-राज्य में शूटिंग के लिए बेहतरीन लोकेशन
इसी तरह विनय सिंह ने बताया कि वे भी पिछले 3 सालों से इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं. देहरादून से पौड़ी पहुंचने में उन्हें करीब 1 घंटा 13 मिनट का समय लगा है. इस खेल के पीछे उनके परिवार का पूरा सहयोग रहता है. वो अन्य लोगों को भी इस क्षेत्र में आने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. आज हमारे पहाड़ का युवा रोजगार की तलाश में अन्य शहरों की तरफ भाग रहा है. वे चाहते हैं कि यहां के स्थानीय युवा एयर स्पोर्ट्स गेम सीखें. यहां पर हवा और पहाड़ियों की बनावट एयरस्पोर्ट्स के लिए काफी फायदेमंद है.