पौड़ी:जिला प्रशासन की लापरवाही से परेशान स्थानीय रमेश खंडूरी ने 26 जून की आगजनि की घटना को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस दिन उनके गांव के पास आग लगी उन्होंने वन विभाग, दमकल विभाग और राजस्व विभाग को इसकी सूचना दी थी. लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा. जिसके बाद उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी सूचना कर आगजनि की तस्वीर भेजी. बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.
रमेश खंडूरी ने बताया कि वह नौकरी के सिलसिले में हमेशा बाहर रहते हैं. ऐसे में अगर उस दिन भी वे बाहर रहते तो घर में रह रहे उनके बूढ़े मां-बाप की मौत हो सकती थी. उन्होंने कहा कि आग लगने के बाद संबंधित विभागों को सूचना दी गई. लेकिन कोई भी उनकी मदद को आगे नहीं आया. जिससे पूरा क्षेत्र आग से झुलस गया.