उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेटे ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार, कहा- ऐसी घटना किसी के साथ न हो

पौड़ी में जिला प्रशासन की लापरवाही से परेशान स्थानीय रमेश खंडूरी ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने 26 जून की आगजनि की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आग लगने के बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग, दमकल विभाग और राजस्व विभाग को दी थी, लेकिन किसी ने भी इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की.

स्थानीय ने जिलाधिकारी से की मुलाकात.

By

Published : Jul 15, 2019, 11:17 PM IST

पौड़ी:जिला प्रशासन की लापरवाही से परेशान स्थानीय रमेश खंडूरी ने 26 जून की आगजनि की घटना को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस दिन उनके गांव के पास आग लगी उन्होंने वन विभाग, दमकल विभाग और राजस्व विभाग को इसकी सूचना दी थी. लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा. जिसके बाद उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी सूचना कर आगजनि की तस्वीर भेजी. बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

स्थानीय ने जिलाधिकारी से की मुलाकात.

रमेश खंडूरी ने बताया कि वह नौकरी के सिलसिले में हमेशा बाहर रहते हैं. ऐसे में अगर उस दिन भी वे बाहर रहते तो घर में रह रहे उनके बूढ़े मां-बाप की मौत हो सकती थी. उन्होंने कहा कि आग लगने के बाद संबंधित विभागों को सूचना दी गई. लेकिन कोई भी उनकी मदद को आगे नहीं आया. जिससे पूरा क्षेत्र आग से झुलस गया.

पढ़ें:ITBP ने तैयार की 14 महिला पर्वतारोही, देश-विदेश में मनवाएंगी लोहा

इस दौरान रमेश ने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि जो भी घटना उनके साथ हुई है, वैसी घटना किसी और के साथ न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details