उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बकरी चराने गए व्यक्ति पर भालू का हमला, इलाज के दौरान मौत

जिले की लैंसडाउन तहसील में बकरी चराने गए एक व्यक्ति को भालू ने घायल कर दिया. ग्रामीणों ने व्यक्ति को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

kotdwar news
व्यक्ति पर भालू ने किया हलमा.

By

Published : May 29, 2020, 3:32 PM IST

कोटद्वार: पौड़ी जिले की लैंसडाउन तहसील के पैनल गांव पट्टी तल्ला बदलपुर में बकरी चराने गए एक व्यक्ति को भालू ने घायल कर दिया. ग्रामीणों ने व्यक्ति को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया. इलाज के दौरान इस व्यक्ति की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:कबाड़ी के गोदाम में लगी आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

पौड़ी जिले की लैंसडाउन तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पैनल गांव पट्टी तल्ला बदलपुर में एक 41 वर्षीय व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर जंगल में बकरी चराने गया था. तभी घात लगाए बैठे भालू ने उस पर हमला कर दिया. भालू के हमले में ये व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पत्नी के शोर मचाने पर भीड़ इकट्ठा हो गई. घायल व्यक्ति को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

राजस्व निरीक्षक राजेंद्र लाल ने बताया कि गढ़वाल रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजनों को 50,000 की अनुग्रह राशि दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details