उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में पार्किंग की जमीन को परिवार ने किया तारबाड़, पैतृक भूमि बताया - पार्किंग की जमीन पर किया तारबाड़

श्रीनगर में एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. यहां बस अड्डे में बहुउद्देशीय पार्किंग बननी है. लेकिन ये निर्माण से पहले ही विवादों में घिर गयी है. दरअसल, यहां एक परिवार ने बस अड्डे की भूमि को अपनी पैतृक भूमि बताकर तारबाड़ कर दिया है.

srinagar
श्रीनगर रोडवेज बस डिपो

By

Published : Sep 8, 2021, 12:07 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 4:22 PM IST

श्रीनगर: गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्र का एकमात्र बस डिपो श्रीनगर बस अड्डा इन दिनों विवादों में घिर गया है. दरअसल, यहां एक परिवार ने बस अड्डे की भूमि को अपनी पैतृक भूमि बताया है. इस संबंध में श्रीनगर बस डिपो में पोस्टर लगाकर तारबाड़ भी कर दिया गया.

वहीं बस डिपो प्रबंधन द्वारा इस संबंध में पुलिस व तहसील प्रशासन को अवगत कराया गया है. उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह बिष्ट का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

श्रीनगर में पार्किंग की जमीन को परिवार ने किया तारबाड़

पढ़ें-रुड़की: ग्रीन पार्क कॉलोनी में जलभराव की समस्या, अधिकारी नहीं ले रहे कोई सुध

विदित हो कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोडवेज बस डिपो में बहुउद्देशीय पार्किंग बनाने की भी घोषणा की है. लेकिन पार्किंग बनाने से पहले ही रोडवेज बस डिपो की जमीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. ये विवाद फिलहाल सुलझता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

वहीं बस डिपो प्रबंधन का कहना है कि इस सबंध में पुलिस व तहसील प्रशासन को अवगत कराया गया है. बस डिपो द्वारा भूमि से संबंधित दस्तावेज तहसील प्रशासन को दे दिये गये हैं. मामले को लेकर तहसील प्रशासन जांच कर रही है. मामले में उपजिलाधिकारी श्रीनगर रविन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जांच चल रही है.

Last Updated : Sep 8, 2021, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details